घड़ी किसे कहते हैं 

घड़ी में 1 से 12 तक कि संख्याएँ लिखी होती हैं। घड़ी में 3 सुईयां होती हैं। इसमें एक छोटी सुई होती हैं जो घण्टा को दर्शाती हैं। एक बड़ी सुई होती हैं जो मिनट को दर्शाती हैं। और एक सेकंड की सुई होती हैं जो घड़ी के सेकण्ड दर्शाती हैं।

एक संख्या से अगली संख्या तक जाने की अवधि को 1 घण्टा कहते हैं। तथा घण्टा सुई के द्वारा डायल का पूरा चक्कर लगाने में 12 घण्टे का समय लगता हैं। 1 दिन = 24 घण्टे 1 घण्टा = 60 मिनट 1 मिनिट = 60 सेकण्ड

मिनटों में समय

घण्टों में समय

आधे घण्टों में समय

चौथाई घण्टों में समय

घण्टा और मिनिट में समय