Site icon Easy Maths Tricks

रेलगाड़ी की परिभाषा, रेलगाड़ी के सूत्र, नियम और उदहारण

train

इस पेज पर आप रेलगाड़ी के महत्वपूर्ण सवालों को हल करना सीखेगें।

पिछले पेज पर हमने दौड़ तथा खेल के सवालों को हल करना सिखाया हैं तो उस पोस्ट को भी पढ़े।

चलिए आज हम रेलगाड़ी के सवालों को हल करना सीखते एवं समझते हैं।

रेलगाड़ी किसे कहते हैं

सापेक्ष गति :- एक ही दिशा में चल रही दो गाड़ियों की सापेक्ष गति उनकी गतियों के अंतर के बराबर होती हैं।

आपेक्षिक गति :- विपरीत दिशा में चलने वाली दो गाड़ियों की आपेशिक गति उनके गतियों के योग के बराबर होती हैं।

किलोमीटर/घण्टा को मीटर/सेकेण्ड में बदलने के लिए 5/18 से गुणा करते हैं।

जैसे :- 54 किमी/घण्टा = 54 × 5/18
= 15 मीटर/सेकेण्ड

मीटर/सेकेण्ड को किलोमीटर/घण्टा में बदलना हो, तो 18/5 से गुणा करते हैं।

जैसे :- 25 मीटर/सेकेण्ड = 25 × 18/5
= 90 किलोमीटर/घण्टा

यदि कोई रेलगाड़ी x किलोमीटर/घण्टा की चाल से जाती हुए किसी खम्भे को y सेकेण्ड में पार करती हैं तो y सेकेण्ड में चली गयी दूरी उसकी लम्बाई हैं और लम्बाई = xy × 5/18

रेलगाड़ी के सूत्र

रेलगाड़ी के नियम

रेलगाड़ी से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने के लिए हमें दो नियमों का पालन करना होता हैं।

1. जब रेलगाड़ी व्यक्ति, जानवर, पेड़, खम्भे को पार करें तो train की लम्बाई दूरी मानी जाएगी।

2. जब ट्रैन प्लेटफॉर्म, पुल, सुरंग, को पार करें तो दोनों की लम्बाई का यो दूरी मानी जायेगी।

रेलगाड़ी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिंदु

1. जब दो रेलगाड़ी एक ही दिशा में चले, तो उनकी चालों का अंतर उनकी सापेक्षिक चाल होती हैं।

2. जब दो रेलगाड़ी विपरीत दिशा में चले, तो उनकी चालों का योग उनकी सापेक्षिक चाल होती हैं।

3. जब कोई रेलगाड़ी किसी स्थिर वस्तु (पेड़, खंभा, व्यक्ति) को पार करती हैं, तो रेलगाड़ी को अपनी लम्बाई के बराबर दूरी तय करनी पड़ती हैं।

4. जब कोई रेलगाड़ी किसी लम्बी वस्तु (प्लेटफार्म, पुल, रेलगाड़ी) को पार करती हैं तो रेलगाड़ी को अपनी लम्बाई तथा वस्तु की लंबाई के योग के बराबर दूरी तय करनी पड़ती हैं।

5. यदि कोई रेलगाड़ी x मीटर/सेकेण्ड तथा y मीटर/सेकेण्ड की चाल से रेलगाड़ी की दिशा के समदिश चलते दो व्यक्तियों को क्रमशः t₁ सेकेण्ड तथा t₂ सेकेण्ड में पार करती हैं, तो

रेलगाड़ी के सवाल

Q.1 72 किलोमीटर/घण्टा की गति से चलते हुए एक रेलगाड़ी 180 मीटर वह किसी सिंग्नल को कितनी देर में पार कर जाएगी?
A. 9 सेकेण्ड
B. 10 सेकेण्ड
C. 8 सेकेण्ड
D. 11 सेकेण्ड

हल:- प्रश्नानुसार,
समय = दूरी/चाल
समय = 180 / 72 किलोमीटर/घण्टा
समय = 180 / 72 × 5/18
समय = 180/20
समय = 9
Ans. 9 सेकेण्ड।

Q.2 एक रेलगाड़ी जो 180 किलोमीटर/घण्टा की रफ्तार से दौड़ रही हैं, एक खम्भे को 1 मिनिट में पार कर जाती हैं दूरी बताइए?
A. 1000 मीटर
B. 2000 मीटर
C. 3000 मीटर
D. 4000 मीटर

हल:- प्रश्नानुसार,
दूरी = समय × चाल
दूरी = (180 × 5 × 60)/18
दूरी = 3000
Ans. 3000 मीटर।

Q.3 40 किलोमीटर/घण्टे की गति से चल रही 300 मीटर लम्बाई की रेलगाड़ी अपनी ही दिशा में 4 किलोमीटर/घण्टे की गति से जा रहे एक व्यक्ति को कितने समय में पार करेगी?
A. 10
B. 20
C. 30
D. 40

हल:- प्रश्नानुसार,
S₁ = 40 किलोमीटर/घण्टा
S₂ = 4 किलोमीटर/घण्टा
D₁ = 300 मीटर
T = ?
T = D / (s₁ – s₂)
T = 300 / (40 – 4)
T = 300 / (36 × 5) /18
T = 300/10
T = 30
Ans. 30

Q.4 110 मीटर लम्बी एक ट्रैन विपरीत दिशा में 6 किलोमीटर/घण्टे की गति से दौड़ कर आते हुए व्यक्ति को 6 सेकेण्ड में पार कर जाती हैं ट्रैन की गति बताइए?
A. 40
B. 50
C. 60
D. 70

हल:- प्रश्नानुसार,
चाल = दूरी / समय
(S₁ + S₂) = 110/6
(x + 6) × 5/18 = 110/6
5x + 30 = 330
5x = 300
x = 60
Ans. 60

Q.5 30 किलोमीटर/घण्टा की गति से जा रही रेलगाड़ी में बैठा व्यक्ति देखता हैं, की उसके विपरीत दिशा में जाने वाली 200 मीटर लम्बी रेलगाड़ी उसे 9 सेकेण्ड में पार कर जाती हैं बताइए दूसरी रेलगाड़ी की गति क्या हैं?
A. 10 किलोमीटर/घण्टा
B. 30 किलोमीटर/घण्टा
C. 50 किलोमीटर/घण्टा
D. 60 किलोमीटर/घण्टा

हल:- प्रश्नानुसार,
(S₁ + S₂) = D / T
(x + 30) × 5/18 = 200/9
5 x + 150 = 400
5x = 250
x = 50
Ans. 50 किलोमीटर/घण्टा

Q.6 100 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किलोमीटर की गति से चल रही हैं, वह अपने आगे 36 किलोमीटर/घण्टे की गति से चलती ट्रेन में बैठे व्यक्ति को कितने सेकेण्ड में पार करेगी?
A. 9 सेकेण्ड
B. 10 सेकेण्ड
C. 20 सेकेण्ड
D. 11 सेकेण्ड

हल:- प्रश्नानुसार,
T = D / (S₁ – S₂)
T = 100 / (54 – 36)
T = 100 / 18×5/18
T = 100/5
T = 20
Ans. 20 सेकेण्ड।

Q.7 दो रेलगाड़ी समान दिशा में 56 किलोमीटर/घण्टा व 29 किलोमीटर/घण्टा की गति से चल रही हैं, तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी धीमी गति से चलने वाली ट्रैन बैठे हुए व्यक्ति को 16 सेकेण्ड में पार कर जाती हैं तेज चलने वाली ट्रैन की लम्बाई कितनी हैं?
A. 100 मीटर
B. 245 मीटर
C. 120 मीटर
D. 208 मीटर

हल:-प्रश्नानुसार,
D = (S₁ – S₂) × T
D = (56 – 29) × 16
D = (27 × 5 × 16) / 18
D = 120
Ans. 120 मीटर

Q.8 270 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 30 मीटर/सेकेण्ड से चल रही हैं वह 180 मीटर लम्बे पुल को कितने समय में पार कर लेगी?
A. 10 सेकेण्ड
B. 15 सेकेण्ड
C. 8 सेकेण्ड
D. 11 सेकेण्ड

हल:- प्रश्नानुसार,
(S₁ + S₂) = (D₁ + D₂) / T
T = (D₁ + D₂) / (S₁ + S₂)
T = (270 + 180)/30
T = 450/30
T = 15 सेकेण्ड
Ans. 15 सेकेण्ड।

Q.9 एक रेलगाड़ी 450 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 20 सेकेण्ड में पार कर जाती हैं, यदि रेलगाड़ी 150 मीटर लम्बी हो तो उसकी गति मीटर/सेकेण्ड में क्या होगी?
A. 10 मीटर/सेकेण्ड
B. 18 मीटर/सेकेण्ड
C. 30 मीटर/सेकेण्ड
D. 55 मीटर/सेकेण्ड

हल:- प्रश्नानुसार,
T = (D₁ + D₂) / (S₁ + S₂)
T = (450 + 150) / 20
T = 600/20
T = 30 मीटर/सेकेण्ड
Ans. 30 मीटर/सेकेण्ड

Q.10 दो रेलगाड़ी जिनकी लम्बाई क्रमशः 400 और 600 मीटर हैं, समांतर पतरी पर क्रमशः 52 किलोमीटर/घण्टा और 38 किलोमीटर/घण्टा की गति से एक दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही हैं, वे कितनी दिशाओं में एक दूसरे को पार करेगी?
A. 10 सेकेण्ड
B. 20 सेकेण्ड
C. 38 सेकेण्ड
D. 40 सेकेण्ड

हल:- प्रश्नानुसार,
T = (D₁ + D₂) / (S₁ + S₂)
T = (400 + 600) / (52 + 38) × 5/18
T = 1000 / (90 × 5)/18
T = 1000/25
T = 40 सेकेण्ड
Ans. 40 सेकेण्ड।

Q.11 एक रेलगाड़ी 50 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को 14 सेकेण्ड में और प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति को 10 सेकेण्ड में पार कर जाती हैं तो बताइए ट्रैन की गति क्या हैं?
A. 20 किलोमीटर/घण्टा
B. 35 किलोमीटर/घण्टा
C. 45 किलोमीटर/घण्टा
D. 60 किलोमीटर/घण्टा

हल:- प्रश्नानुसार,
प्लेटफार्म पर आधारित:-
(D₁ + D₂) = (S₁ + S₂)
(D + 50) = S × 14
व्यक्ति पर आधारित:-
D = S × 10
D = 10 S
10 S + 50 = 14 S
50 = 4 S
S = (50 × 18) / (4 × 5)
S = 45
Ans. 45 किलोमीटर/घण्टा

Q.12 एक रेलगाड़ी बिना रुके 90 किलोमीटर/घण्टे की गति से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती हैं जबकि दूसरी रुक कर वही यात्रा 75 किलोमीटर/घण्टे की औसत गति से पूरी करती हैं बताइए वह प्रति घण्टे कितने मिनिट रुकेगी?
A. 10
B. 5
C. 15
D. 20

हल:- प्रश्नानुसार,
समय = (s₂ – s₁) × 60 / गति
समय = (90 – 75) × 60 / 90
समय = (15 × 2)/3
समय = 10
Ans. 10

Q.13 एक रेलगाड़ी एक सिग्नल पोल को 11 सेकेण्ड में तथा 260 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 24 सेकेण्ड में पार करती हैं तो रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी हैं?
A. 240 मीटर
B. 250 मीटर
C. 230 मीटर
D. 280 मीटर

हल:- माना, रेलगाड़ी की लम्बाई x मीटर हैं।
प्रश्नानुसार,
x/11 = (x + 260)/24
24x = 11x + 260 × 11
24x – 11x = 260 × 11
13x = 260 × 11
x = (260 × 11)/13
x = 20 × 11
x = 220 मीटर
Ans. 220 मीटर

Q.14 एक रेलगाड़ी 60 किलोमीटर/घण्टा की चाल से चलकर 170 मीटर लम्बी दूसरी गाड़ी को जो विपरीत दिशा में 80 किलोमीटर प्रति घण्टा से चल रही हैं 7.2 सेकेण्ड में पार कर जाती हैं पहली रेलगाड़ी की लम्बाई क्या हैं?
A. 110 मीटर
B. 100 मीटर
C. 121 मीटर
D. 120 मीटर

हल:- प्रश्नानुसार,
दोनों गाड़ियों की आपेक्षिक चाल = (60 + 80) किलोमीटर/घण्टा
= 140 × 5/18 मीटर/सेकेण्ड
यदि पहली गाड़ी की लम्बाई x मीटर हैं, तो = (x + 70)/7.2 = (140 × 5)/18
x + 170 = (140 × 5 × 7.2)/18
x + 170 = 280
x = 280 – 170
x = 110 मीटर
Ans. 110 मीटर

Q.15 एक रेलगाड़ी 800 मीटर और 400 मीटर लम्बे दो पुलों को क्रमशः 100 सेकेण्ड और 60 सेकेण्ड में पार कर जाती हैं रेलगाड़ी की लम्बाई हैं?
A. 80 मीटर
B. 90 मीटर
C. 100 मीटर
D. 200 मीटर

हल:- प्रश्नानुसार,
माना कि रेलगाड़ी की लम्बाई = x मीटर हैं।
तब, (800 + x)/100 = (400 + x)/60
60 × (800 + x) = 100 × (400 + x)
2400 + 3x = 2000 + 5x
2400 – 2000 = 5x – 3x
400 = 2x
x = 400/2
x = 200 मीटर
Ans. 200 मीटर

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको रेलगाड़ी की यह पोस्ट पसंद आयी होगीं।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Exit mobile version