Site icon Easy Maths Tricks

समान्तर चतुर्भुज किसे कहते हैं इसके सूत्र और उदाहरण

samantar chaturbhuj

इस पेज पर हम समान्तर चतुर्भुज की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

पिछले पेज पर हमने आयत और वर्ग की जानकारी शेयर की हैं तो उन पोस्टों को भी पढ़े।

चलिए अब समान्तर चतुर्भुज की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

समान्तर चतुर्भुज क्या हैं

जिस चतुर्भुज के आमने-सामने की भुजाएँ समान एवं समानान्तर हो समान्तर चतुर्भुज कहलाता हैं।

जिस चतुर्भुज की आमने-सामने की भुजाएँ समांतर एवं समरूप होती हैं उसे समान्तर चतुर्भुज कहते हैं।

दूसरे शब्दों में समांतर चतुर्भुज एक ऐसा चतुर्भुज हैं जिसके विपरीत भुजाएँ एक दूसरे के समान और समांतर होते हैं। इस चतुर्भुज का आंतरिक कोण भी एक दूसरे से बराबर होते हैं।

समान्तर चतुर्भुज

समान्तर चतुर्भुज में,

समान्तर चतुर्भुज के सूत्र

समान्तर चतुर्भुज का दूसरा क्षेत्रफल = a b sin A = b a sin B

जहाँ a और b भुजाएँ तथा A और B कोण है।

जहाँ a और b चतुर्भुज की भुजाएँ है।

समान्तर चतुर्भुज की विशेषताएं

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको समान्तर चतुर्भुज की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको समान्तर चतुर्भुज की जानकारी पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें।

Exit mobile version